Best Video Enhancer App:इन एप्लीकेशन से किसी भी वीडियो को बनाये फुल HD

5 Min Read

Best Video Enhancer App: हेलो प्यारे दोस्तों अगर आप भी कई बार कैमरा की क्वालिटी बेकार और विडिओ ब्लर होने के कारण हम अच्छे से विडिओ शूट नही कर सकते। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योकि आज हम इस लेख में इस समस्या को दूर करेंगे। अगर आप भी अपनी विडिओ की क्वालिटी को एनहान्स करना चाहते है और आपको इसके लिए बेस्ट App नहीं मिल रहे तो आज आपकी इस समस्या का समाधान इस लेख में लेकर आये है। इस लेख में हम Best Video Enhancer App के बारे में बात करेंगे।

Best Video Enhancer App

आज हम जिन Video Enhancer Apps को लेकर आये है, इन एप के प्रयोग से आप बड़ी ही आसानी से विडिओ को एनहान्स कर सकते है और विडिओ बहुत ही रियलस्टिक होगा। Best Video Enhancer App में आपको अपनी विडिओ को उपलोड करना है और कुछ ही देर में आपकी विडिओ की क्वॉलिटी अच्छी हो जाएगी। तो आइए अब हम Best Video Enhancer App के बारे में जान ले।

1. Wink

Wink विडिओ एनहान्स करने वाला एक एप है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी विडिओ की कुछ ही सेकंड में क्वॉलिटी को इम्प्रूव कर सकते है। इस एप की फीचर की बात की जाये तो इसमें क्वॉलिटी रेसोलुशन, AI रिपेयर, मेकअप, AI retouch, सुपर रेसोलुशन जैसे और भी बेहतरीन फीचर है। इस एप्लीकेशन को आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है,इसे इंडिया में चलाने के लिए पहले VPN को इनस्टॉल करना होगा।

2. PowerDirector

PowerDirector एक vedio enhancer App है, जिसके इस्तेमाल से आप विडिओ को एनहान्स करने के साथ-साथ Vedio editing, फ़िल्टर और विडिओ ट्रीम भी कर सकते है। इस आप को आप फ्री और सुब्स्क्रिशन के साथ यूज़ कर सकते है। यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर और IOS पर मिल जायेगा।

3. Remini

Remini एक विडिओ एनहान्स एप है, इस एप के इस्तेमाल से आप ब्लर,लौ क्वॉलिटी विडिओ और इमेज को एनहान्स कर सकते है। इस एप में विडिओ एनहान्स, फोटो एन्हांसर, AI Image जैसे ऑप्शन है। इस एप को यूज़ करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी तो वही इस अप्प को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

4. Vmake

Vmake एक Best Video Enhancer App हैं। इस आप के इस्तमाल से आप विडिओ के साथ साथ फोटो को भी एनहान्स कर सकते है। यह एप गर्ल के लिए बहुत लाभदायक है क्योकि यह एप ब्यूटी फीचर के लिए जाना जाता है। यह आप विडिओ को एनहान्स करने के लिए बहुत ही कम समय लेता है और यह विडिओ को नैचुरली एनहान्स करता है जिसको विडिओ रियलस्टिक और ज्यादा अट्रेक्टिव लगती है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

5. Inshot

Inshot भी एक विडिओ एनहान्सर एप है जिससे आप अपनी लौ क्वालिटी विडिओ को 4k क्वॉलिटी में बदल सकते है इस अप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस एप में विडिओ को डालने के बाद इस में विडिओ कुछ ही सेकंड में एनहान्स हो जाएगा।

Best Video Enhancer App

साथ में यह आप आप को फ्री में मिलेगा साथ में इसमें इमेज की रेसोलुशन भी बड़ा सकते है, इसमें विडिओ एडिटिंग भी कर सकते है। इस आप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

6. Media.io

Media.io एक Best Video Enhancer वेबसाइट है जिससे आप आसानी से विडिओ एनहान्स कर सकते है इसमें आप अपनी गैलरी सेविडिओ के उपलोड करे के कुछ ही सेकंड के बाद अप्प की विडिओ को 4k हाई रेसोलुशन में चेंज कर देगा। फिर आप विडिओ को डाउनलोड कर सकते है। यह वेबसाइट MP4, AVI and MOV फॉर्मेट वाली विडिओ को स्पोर्ट करता है। इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन ही अपनी विडिओ को एनहान्स कर सकते है।

हमने इस लेख में Best Video Enhancer App और फीचर की सारी जानकारी दी है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और taazatime.com जुड़े। इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। धन्यवाद।

Share this Article
By suresh
नमस्ते, मेरा नाम सुरेश है और मैं जयपुर (राजस्थान) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग शुरू की। मुझे बचपन से ही कारों का बहुत शौक है। मुझे कारों के बारे में लिखना पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूं। अब मैं TilakNews24 की मदद से कार जगत से जुड़ी हर खबर आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version