Murder Mubarak Movie Release | जानिए इस फिल्म की पूरी कहानी

suresh
6 Min Read

Murder Mubarak: यह फिल्म एक एंटरटेनमेंट सीरीज के तरह है इस फिल्म में रहस्य मर्डर की कम और कॉमेडी ज्यादा दिखाई देती है इसमें फिल्म में सारा अली खान, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर के साथ नजर आयी डिंपल कपड़िया इन सभी ने बनाया इस फिल्म खास, चलिए जानते है इसकी कहानी।

Murder Mubarak फिल्म देखने से पहले ये जानकारी पढ़े:-

फिल्म Murder Mubarak इस सप्ताह के शुक्रवार को रिलीज हुई यानी की 15 मार्च को यह फिल्म अभी कई हिंदी सिनेमा घरों में लगी हुई है और इसमें पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, सारा अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे कई सितारे नजर आए हैं। यह फिल्म OTT या नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्म पर अभी आ चुकी है। आप लोग कोई दूसरा मूवी देखने के लिए सिनेमा घर तक तो नहीं जा पाए लेकिन इस फिल्म को आप अपने घर पर नेटफ्लिक्स OTT के द्वारा देख सकते हैं यह फिल्म आपको सिर्फ इंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि इसमें आपको कुछ रहस्य के बारे में भी देखने को मिलेगा।

Murder Mubarak : जानिए क्या है इस फिल्म की कहानी

Murder Mubarak” इस फिल्म की कहानी दिल्ली के ‘द रॉयल क्लब’ से शुरू होती है दिल्ली का यह क्लब सिर्फ हाई क्लास लोगों के लिए है जिसमें रहने के लिए अमीर लोग मनमानी कीमत देने को तैयार होते हैं। इस क्लब में एक बार दिवाली की पार्टी चल रही होती है ठीक उसी वक्त वहां से एक छोटी बच्ची की रोने की आवाज आती है, इसी कारण सभी लोग अचानक से डर जाते हैं फिर भी सब कुछ सही चल रहा होता है। इस फिल्म में लियो मैथ्यू (असीम गुलाटी) की जिम के दौरान एक्सरसाइज करते समय अचानक से उनकी मौत हो जाती है।

फिर यह बात इस क्लब के प्रेसिडेंट को पता चलता है तो वह प्रेसिडेंट इस बात को एक हादसा बाता कर इस मामले को खत्म करना चाहता है लेकिन तभी एसीपी भवानी सिंह (जिन्हें हम लोग पंकज त्रिपाठी के नाम से जानते हैं) का दिमाग कुछ ऐसा कहता है की मैं साबित कर सकता हूं कि यह एक हादसा नहीं बल्कि मर्डर है, और यह किसी की खेली गई चाल है। ये सुनेते ही सबके माथे पर पसीना आने लगता है,

ठीक उसके बाद जब इसकी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाने की बात की जाती है तभी उसे क्लब से जुड़े करोड़पतियों की जिंदगी से मिलता जुलता सच सामने आने लगता है और इन सभी पर कार्रवाई होनी शुरू होती है अगर आपको यह फिल्म देखनी है तो मैं नीचे अपने टेलीग्राम चैनल का लिंक दे दूंगा आप लोग ज्वाइन कर लेना।

इस फिल्म Murder Mubarak में पंकज त्रिपाठी बने चहिते

इस फिल्म की कहानी के हिसाब से विजय वर्मा, सारा अली खान, करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने अपने फिल्म किरदार के साथ न्याय की रास्ता पर चलते दिखे। लेकिन अफसोस की बात यह है कि जब डिंपल कपाड़िया और टिस्का चोपड़ा जैसी सबसे बेहतरीन एक्टर आए इस फिल्म में बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग करते नजर आई। डिंपल कपाड़िया जिसने रणबीर कपूर के साथ ‘फिल्म तू झूठी में मकान थी’ में इन्होंने रणबीर कपूर की मां की रोल में क्या एक्टिंग की है,

पर ‘मर्डर मुबारक‘ में इन्हें भी जैसी उम्दा ज्यादा टैलेंट वाले एक्ट्रेस के रूप में देखा गया, इस फिल्म की लंबाई दो घंटा 20 मिनट की है अगर आपको किसी एक्टर को देखने का मन किया है तो वह है ‘पंकज त्रिपाठी’ मतलब सच कह रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी ने फिल्म की लाज बचा ली वही एक वजह है अगर पंकज त्रिपाठी नहीं होते तो शायद यह फिल्म लोगो को आकर्षित नहीं कर पाता।

अगर इस फिल्म को फिल्म सस्पेंस थिएटर और ‘मर्डर मिस्ट्री’ समझ कर देखेंगे तो आपको निराशा मिलेगी कहानी जितनी कमजोर है इसका डायरेक्शन उससे भी ज्यादा कमजोर है। होमी अंजनिया फिल्म के पहले ही शॉट से ही नाराज करते दिखे उन्होंने हिंदी सिनेमा में इतनी बढ़िया फिल्में दी है कि उनसे ऐसे डायरेक्शन की उम्मीद नहीं थी, फिल्म सिर्फ एक कत्ल पर आधारित है लेकिन उन्होंने कहानी को ऐसा गुना है की हर कोई कातिल नजर आता है। फिर भी ये फिल्म पंकज त्रिपाठी को पूरा क्रेडिट देता है इसमें आपको इनकी ही कहानी समझ आया होगा।

अगर आपको फिल्म Murder Mubarak की कहा अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कर दीजिये और डेली के टेक्नोलॉजी एंटरटेनमेंट के बारे में जानने के लिए सब्सक्राइब जरूर करे।

Also Read:-Lal Salaam Rajinikanth in Hindi: Aishwarya Rajinikanth is back with a new look

‘Main Atal Hoon’ Box Office Collection Day 1 : पंकज त्रिपाठी की वाजपेयी बायोपिक को फीकी प्रतिक्रिया मिली

TAGGED:
Share this Article
By suresh
नमस्ते, मेरा नाम सुरेश है और मैं जयपुर (राजस्थान) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग शुरू की। मुझे बचपन से ही कारों का बहुत शौक है। मुझे कारों के बारे में लिखना पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूं। अब मैं TilakNews24 की मदद से कार जगत से जुड़ी हर खबर आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment