Hermosa Furniture: कैसा बना ये 25 साल का लड़का गौरी खान का बिज़नेस पार्टनर और कमाए करोड़ो रुपए!

suresh
3 Min Read

Hermosa Furniture: हमारे देश भारत में आज के समय में प्रतिदिन कोई न कोई अपना नया बिज़नेस जरूर शुरू कर रहा हैं और यही कारण हैं कि आज देश में नए Startups की गिनती बढ़ती जा रही हैं। अगर बात करें Unicorn Startups की तो इस समय भारत में 100 से अधिक ऐसे Startups हैं जो Unicorn की श्रेणी में आते हैं।

Startups की दुनिया में इस समय हर इंडस्ट्री के Startup बहुत अच्छा कर रहे हैं और इसी में इंटीरियर डिजाइनिंग अथवा होम फर्निशिंग इंडस्ट्री भारत में बहुत तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं। इसी इंडस्ट्री में एक 25 साल के उद्योगपति ने 150 करोड़ रुपए का ब्रांड बनाया हैं, साथ में इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्ट्री के नामी उद्योगपति गौरी खान ने उसे अपना बिज़नेस पार्टनर भी बना लिया हैं।

Hermosa Furniture

25 साल की उम्र में बनाया 150 करोड़ का ब्रांड

साल 2018 में मुंबई के रहने वाले प्रांजल अग्गरवाल ने Hermosa Design Studio नाम से एक फर्नीचर और होम डिजाइनिंग का ब्रांड शुरू किया था, जिस ब्रांड की वैल्यू आज 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं। Pranjal Aggarwal ने इस बिज़नेस को इसलिए शुरू किया ताकि वह एक Affordable कीमत में लोगो को इंटीरियर और फर्नीचर डिज़ाइन करके दें सके।

Hermosa Design Studio को Hermosa Furniture के नाम से भी जाना जाता हैं। Hermosa Furniture के ज्यादातर प्रोडक्ट्स हाई ब्रांड्स को Import किए जाते हैं साथ ही में इस ब्रांड का Target टियर 2 सिटीज के लोगो के साथ काम करना हैं।

इस समय Hermosa Furniture हर साल 13 करोड़ रुपए से ज्यादा का Revenue बना रहा हैं, जिसके कारण इस ब्रांड की वैल्यू 5 सालों के अंदर आज 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं।

गौरी खान ने बनाया अपना पार्टनर

Hermosa Furniture

इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्ट्री में नामी इंटीरियर डिजाइनिंग गौरी खान का नाम सभी जरूर जानते होंगे। गौरी खान, प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी हैं और एक प्रसिद्ध इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं। Hermosa Furniture की ग्रोथ देखते हुए गौरी खान ने साल 2020 में इस ब्रांड के फाउंडर Pranjal Aggarwal के साथ पार्टनरशिप का एग्रीमेंट Sign कर लिया था।

जिसके कारण 2020 के बाद Hermosa Furniture की ग्रोथ ओर भी तेजी से होना शुरू हो गयी और साथ में ब्रांड की वैल्यू भी बढ़ती गयी। आज के समय में Pranjal महीने का करोड़ो रुपए सिर्फ अपने इस ब्रांड की मदद से कमाते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, यदि आपको Pranjal की कहानी बढ़िया लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि वो भी कम उम्र में कुछ नया शुरू कर सके।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न:

Hermosa Furniture का फाउंडर कौन हैं?

Hermosa Furniture के फाउंडर का नाम Pranjal Aggarwal हैं।

2023 में Hermosa Furniture का कितना Revenue हैं?

रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 के हर महीने Hermosa Furniture का लगभग 13 करोड़ रुपए का Revenue हैं।

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर उछाल, देखें आज के दाम

Vivek Bindra Income: कितनी है कमाई और कहा से आती है?



Share this Article
By suresh
नमस्ते, मेरा नाम सुरेश है और मैं जयपुर (राजस्थान) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग शुरू की। मुझे बचपन से ही कारों का बहुत शौक है। मुझे कारों के बारे में लिखना पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूं। अब मैं TilakNews24 की मदद से कार जगत से जुड़ी हर खबर आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment