Vivo TWS 3 Launch Date in India: 50 घंटो के प्ले टाइम के साथ आएगा यह इअरबड्स!

suresh
4 Min Read

Vivo TWS 3 Launch Date in India: अगर आप एक नया इअरबड्स लेने की सोच रहे है तो विवो भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है, एक कमाल का इअरबड्स जिसका नाम Vivo TWS 3 है, इसके लीक रुमर्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की इसमें 430mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, जो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 50 घंटो का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे Vivo एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Vivo T3 को भारतीय बाज़ार में लंच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, Vivo TWS 3 में IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और वौइस् असिस्टेंट मिल जायेगा. आज हम इस लेख में Vivo TWS 3 Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Vivo TWS 3 Launch Date in India

बात करें Vivo TWS 3 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशन के लीक्स लगातार सामने आ रहे है, टेक्नोलॉजी जगत की न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह इअरबड्स भारत में अप्रैल 2024 के अंतिम सप्ताह में लांच होगा, और इसकी कीमत ₹5,999 से शुरू हो जाएगी.

Vivo TWS 3 Specification

Vivo TWS 3 Launch Date in India
Vivo TWS 3 Specification

यह इअरबड्स IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आएगा, इसमें 430mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, यह इअरबड दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे डार्क ब्लू और वाइट कलर शामिल होंगे. साथ ही इसमें गूगल/सीरी वौइस् असिस्टेंट, ब्लूटूथ 5.3, USB, माइक्रोफोन और कॉल कंट्रोल्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

FeaturesSpecification
GENERAL
BrandVivo
ModelTWS 3
TypeTWS Earbuds
ConnectivityWireless
DESIGN AND BODY
Weight4.98 g Per Earbud
FEATURES
BluetoothYes, 5.3
Bluetooth Range10 m
USBYes
MicrophoneYes
Voice AssistantYes, Google/Siri
Water ResistantYes
MonauralYes
ControlsPressure Sensitive Control
Music ControlsPause/Play
Call ControlsAccept/Reject calls
Switch between Call and MusicYes
Additional FeaturesNon-Sensing body temperature monitoring, 55ms Low Latency, Dual Pairing Connection
SOUND FEATURES
Deep BassYes
Frequency Response5 Hz (Min) – 40 kHz (Max)
Driver Unit12.2 mm
Driver TypeMoving Coil
Noise Reduction48dB- Intelligent Dynamic Noise Cancellation
Other Features360° spatial audio
EXTRA
Sales Package1 U Earbuds, Charging Case, USB Charging Cable, User Manual
POWER FEATURES
Battery430mAh Lithium-ion
Battery Life40 hours (With Case)
10 hours (Earbuds)
Charging Time1.5 hours (Case)
Vivo TWS 3 Specification

Vivo TWS 3 Features

Vivo TWS 3 Launch Date in India
Vivo TWS 3 Features
  • इस इअरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 मिलेगा, जो 10m की रेंज प्रदान करने में सक्षम है, साथ ही इसमें USB, माइक्रोफोन, वौइस् असिस्टेंट और आप बड्स के जरिये टच के माध्यम से कॉल उठा और काट सकते है.
  • इसमें 430mAh का बड़ा लिथियम आयन का बैटरी दिया जायेगा, जो की एक बाद फुल चार्ज होने के बाद 50 घंटो का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा, साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
  • Vivo TWS 3 में 12.2mm का Moving Coil डाइवर्स दिया जायेगा, जो न्यूनतम 5Hz और अधिकतम 40Hz तक ध्वनि प्रदान करेगा.

हमने इस आर्टिकल में Vivo TWS 3 Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Share this Article
By suresh
नमस्ते, मेरा नाम सुरेश है और मैं जयपुर (राजस्थान) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग शुरू की। मुझे बचपन से ही कारों का बहुत शौक है। मुझे कारों के बारे में लिखना पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूं। अब मैं TilakNews24 की मदद से कार जगत से जुड़ी हर खबर आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment